Shankarrao Bhavrao Chavan Death Anniversary भारतीय राजनीतिज्ञ शंकरराव चह्वाण की पुण्यतिथि पर जानें इनका जीवन परिचय
Feb 26, 2025, 08:22 IST
इतिहास न्यूज डेस्क् !!! शंकरराव भाऊराव चह्वाण (अंग्रेज़ी: Shankarrao Bhavrao Chavan, जन्म- 14 जुलाई, 1920; मृत्यु- 26 फ़रवरी, 2004) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे। वह दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे।
शंकरराव चाह्वाण 21 फ़रवरी, 1975 से 16 मई, 1977 तक और फिर 12 मार्च, 1986 से 26 जून, 1988 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रहे।
वह 1987 से 1989 के दौरान भारत के केद्रीय वित्त मंत्री भी रहे।