Shripad Yesso Naik Birthday श्रीपद येस्सो नायक के जन्मदिन पर जानें इनका जीवन परिचय
श्रीपद येस्सो नायक (अंग्रेज़ी: Shripad Yesso Naik, जन्म- 4 अक्टूबर, 1952, गोवा) भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार में उन्हें 'आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, होम्योपैथी मंत्रालय' का प्रभार सौंपा गया था, किन्तु 7 जुलाई, 2021 को मोदी मंत्रिमण्डल में हुए विस्तार तथा फेरबदल के बाद उन्हें 'बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय' तथा 'पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री' का दायित्व दिया गया है।
श्रीपद येस्सो नायक भारत की लोकसभा में सांसद व वर्तमान केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री हैं।
वर्ष 2014 के चुनावों में उन्होंने गोवा की उत्तर गोवा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाग लिया।
वर्ष 2019 के चुनाव में श्रीपद येस्सो नायक पुनः निर्वाचित हुए हैं।
वह भारत की 13वीं, 14वीं, 15वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा के सदस्य रहे हैं।