महान पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी के जन्मदिवस पर पढ़िये उनकी ये खास कविताएं
Apr 4, 2017, 16:35 IST
महान पत्रकार और कवि माखललाल चतुर्वेदी का जन्म आज ही के दिन 4 अप्रैल 1889 में बावई (होशंगाबाद) मध्यप्रदेश में हुआ था। इस महान पत्रकार के नाम पर ही देश का प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। मध्य प्रदेश साहित्य एकादमी (मध्य प्रदेश कल्चर काउंसिल) हर साल माखनलाल चतुर्वेदी की याद में सम्मान समारोह का आयोजन करता है। जिसमें भारतीय कवियों को सम्मानित किया जाता है। आइये इस महान व्यक्तित्व द्वारा लिखित कुछ पंक्तियां पढ़ते हैं:
ये अनाज की पूलें तेरे काँधें झूलें
कौन पथ भूले
मधुर! तुम्हारा चित्र