Rahul Bhat B'day Spl: कभी टीवी के थे बड़े स्टार, अब फिल्मों में पहचान के लिए तरसे, जन्मदिन पर जानिए राहुल भट्ट का जीवन परिचय
अभिनेता राहुल भट्ट आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। 7 दिसंबर 1977 को श्रीनगर में जन्मे राहुल भट्ट अभिनय की दुनिया में आने से पहले एक मशहूर मॉडल थे। राहुल एक बेहतरीन अभिनेता हैं. आलोचक भी उनके काम की तारीफ करते हैं. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें जो पहचान मिलनी चाहिए थी वो अब तक नहीं मिल पाई है. साल 2001 में उन्होंने टीवी शो 'द्रौपदी' से छोटे पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस टीवी शो में उन्होंने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी. इसके बाद राहुल को सीरियल 'हिना' में 'समीर' का किरदार निभाने का मौका मिला। ये शो करीब 5 साल तक चला.
फिल्मों में सफलता नहीं
टीवी शो करते हुए राहुल भट्ट ने साल 2002 में फिल्म 'ये मोहब्बत है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 2003 में राहुल ने कॉमेडी फिल्म 'नयी पड़ोसन' में काम किया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. इसके बाद राहुल दोबारा टीवी की दुनिया में लौट आए। राहुल ने 2007 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला और अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत टीवी शो 'मेरी डोली तेरे अंगना' का निर्माण किया। इसके अलावा राहुल भट्ट ने 'छू कर मेरे मन को' और 'तुम देना साथ मेरा' जैसे टीवी शो भी प्रोड्यूस किए।
फिल्म से अनुराग कश्यप की वापसी
लंबे ब्रेक के बाद राहुल भट्ट ने साल 2014 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'अग्ली' से बॉलीवुड में वापसी की। इस फिल्म में राहुल के काम को काफी पसंद किया गया. इसके बाद राहुल 'फितूर', 'जय गंगाजल', 'यूनियन लीडर', 'दास देव' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों में नजर आए। फिल्म 'सेक्शन 375' साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसके बाद राहुल अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं.
एक्टिंग से ब्रेक लेना पड़ा
अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग से ब्रेक लेना उनकी मूर्खता थी. इस इंटरव्यू में राहुल ने कहा था, 'जब मैं सिर्फ 19 साल का था तो मैंने पॉपुलर सीरियल 'हिना' किया था। इस शो ने मुझे बहुत लोकप्रियता दिलाई. मैं उस वक्त टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर था। मुझे एक ही तरह की भूमिकाएं ऑफर की जा रही थीं, इसलिए मैंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और टीवी प्रोड्यूसर बन गया।'
राहुल भट्ट अपने अभिनय की दूसरी पारी में कदम रख रहे हैं. राहुल को टीवी शो ऑफर किए जा रहे हैं. लेकिन वे सीरियल नहीं करना चाहते. राहुल अब तक प्रकाश झा, सुधीर मिश्रा और अनुराग कश्यप जैसे निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। खबर है कि राहुल जल्द ही तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगे.