×

13 अक्टूबर के दिन जब Kishore Kumar ने दुनिया को कहा अलविदा

 

रुपहले पर्दे पर चमकने वाले सितारों की बात करें तो इनमें किशोर कुमार की पहचान सबसे उमदा कलकारों मे होती हैं । बता दें कि, शानदार अभिनेता, सुरीले गायक, उम्दा निर्माता निर्देशक, कुशल पटकथा लेखक और बेहतरीन संगीतकार के तौर पर किशोर को एक संपूर्ण कलाकार कहा जा सकता है । मगर आज हम आपको इसके अलावा भी कुछ ऐसी इतिहास की बातों के बारे में बताएंगे जो कि इस दिन घटित हुई ।

13 अक्टूबर 1792 के दिन व्हाइट हाउस की नींव रखी गई थी, जिसके बाद यह इमारत एक नवंबर 1800 से अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है ।

13 अक्टूबर 1911 के दिन स्वामी विवेकानंद की शिष्या मार्गेरेट एलिजाबेथ नोबेल का मात्र 43 वर्ष की आयु में निधन हेा गया था ।

13 अक्टूबर  1943 को इटली ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी ।

13 अक्टूबर 1976 को ही बोलिविया के दक्षिण में एक ‘बोइंग 707’ के दुर्घटनाग्रस्त होकर रिहाइशी इलाके में गिरा था जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई थी ।

13 अक्टूबर 1999 के दिन अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे ।

13 अक्टूबर 2010 को चिली के अटाकामा रेगिस्तान में धंस गई खान में फंसे 69 श्रमिकों को काफी मुशकिलों के बाद निकाला गया था ।

13 अक्टूबर 2013 के दिन मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक पुल पर भगदड़ मचने के कारण करीब 109 लोगों की मौत हो गई थी ।

13 अक्टूबर 2016 को अमेरिका के गायक एवं गीतकर बॉब डिलन को साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था ।