×

Death anniversary of C. Achutha Menon भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिज्ञ तथा केरल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री सी. अच्युत मेनन की पुण्यतिथि पर जाने इनका जीवन परिचय

 
सी. अच्युत मेनन (अंग्रेज़ी: C. Achutha Menon, जन्म- 13 जनवरी 1913; मृत्यु- 16 अगस्त 1991) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिज्ञ तथा केरल के भूतपूर्व चौथे मुख्यमंत्री थे। वह दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 1 नवंबर 1969 - 1 अगस्त 1970 तक और फिर 4 अक्टूबर 1970 से 25 मार्च 1977 तक राज्य के मुख्यमंत्री का पद सम्भाला।