×

सीएम चंपई ने परिवार के साथ पहुंचकर डाला वोट

 

चाईबासा, 13 मई (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को सिंहभूम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक झिलिंग गोडा गांव पहुंचकर वोट डाला। सीएम का गांव सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत आता है। वह अपने परिवार के लोगों के साथ उत्क्रमित मध्‍य विद्यालय स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे।

उन्होंने मताधिकार के इस्तेमाल के बाद कहा कि जनता अब अपने वोट की कीमत जानती है। वह परिवर्तन के लिए मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। लोग उत्साहित दिख रहे हैं।

इधर, इस सीट पर झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी ने चक्रधरपुर में कार्मेल बालिका गर्ल्स स्कूल स्थित बूथ नंबर 219 पर मताधिकार का इस्तेमाल किया। वह इस बूथ पर वोट डालने वाली सबसे पहली मतदाता थीं। उनके साथ उनके पुत्र उदय मांझी और परिवार के अन्य सदस्य भी वोट डालने पहुंचे थे।

सिंहभूम सीट पर झामुमो की जोबा मांझी और भाजपा की गीता कोड़ा के बीच मुकाबला है। इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एकेजे