राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी, आज पहुंचेंगी ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा, 6 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज ग्रेटर नोएडा आएंगी। वह शारदा विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले आंगनवाड़ी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रही हैं।
इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, वह 6 सितंबर को शारदा यूनिवर्सिटी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के किट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम के मुताबिक, वह लगभग 2 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगी और इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगी।
राज्यपाल के आगमन को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर यातायात विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
विभाग के अनुसार, 6 सितंबर को दिन में 1 बजे से ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर में राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए उनके मार्ग पर पड़ने वाले स्थानों पर गौतम बु़द्ध यूनिवर्सिटी से चुहड़पुर, आईएफएस विला, एक्सपो मार्ट गोल चक्कर, नासा गोल चक्कर से शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा तक तथा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परी चौक, जीरो प्वाइंट (आगरा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर उतरने वाला कट) हिंडन कट, सेक्टर-152, 132, 128, 126, 125 कट, चरखा गोल चक्कर, महामाया फ्लाईओवर, गंदा नाला तिराहा, दलित प्रेरणा स्थल यू-टर्न, जीआईपी से दलित प्रेरणा स्थल की ओर उतरने वाला लूप, रजनीगंधा से डीएनडी टोल की ओर जाने वाले मार्ग आदि के आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए समस्त वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी।
ट्रैफिक टीम के मुताबिक, डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। ट्रैफिक टीम ने लोगों से अपील की कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। ट्रैफिक टीम ने यातायात संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप्प नंबर 7065100100 और एक्स हैंडल पर भी संपर्क कर सकते हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एफजेड