दिल्ली नगर निगम वार्ड समिति के चुनाव में रोहिणी जोन से 'आप' की सुमन राणा जीती
नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम में 12 वार्ड समितियों के चुनाव में रोहिणी से जोन चेयरमैन पद पर सुमन अनिल राणा ने जीत हासिल की है।
जीत के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह जीत मेरे लिए अद्भुत है। मुझे जो पार्टी ने जिम्मेदारी दी थी, उस पर मैं खरी उतरी हूं। सभी पार्षदों ने हमारा बहुत साथ दिया है। इस मौके पर मैं अरविंद केजरीवाल का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहूंगी। उन्होंने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी और उस पर मैं खरी उतरी। मैं अपने विधायक महेंद्र का भी धन्यवाद देना चाहूंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी थी, वह बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी थी।"
उन्होंने कहा, "मेरे जोन के चौदह के चौदह पार्षदों ने मेरा पूरे चुनाव में साथ दिया। चुनाव के बाद हम सब मिलकर जनता के लिए कार्य करेंगे। हम सब मिलकर पिछले दो साल से रुके कामों को भी आगे बढ़ाएंगे। इस चुनाव में अभी वोट खुल रहे हैं, हमारी पार्टी ही जीतेगी। वैसे भी हम लोग एक दो जगह पर छोड़ कर लगभग सभी जगहों पर जीत गए हैं।"
बता दें, चुनावों के बाद रोहिणी जोन के नतीजे आ गए हैं। रोहिणी जोन से आम आदमी पार्टी (आप) के सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। रोहिणी जोन के चेयरमैन पद पर आम आदमी पार्टी की सुमन अनिल राणा और डिप्टी चेयरमैन पद पर इसी पार्टी के धर्म रक्षक जीते हैं। इसके अलावा स्थानीय स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर आम आदमी पार्टी के दौलत पवा ने जीत हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली नगर निगम में बुधवार को 12 वार्ड समितियों के चुनाव हो रहे हैं। अब तक इसमें चार वार्ड के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से तीन वार्ड में आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने और एक जोन में भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल करने में सफलता पाई है।
कुछ दिन पहले ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी के आयुक्त अश्वनी कुमार को चुनाव कराने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह चुनाव हुए हैं।
--आईएएनएस
पीएसएम/एबीएम