×

तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में कहा : 'इंडिया गठबंधन के बीमा भारती को चुनो, नहीं चुनते तो एनडीए को चुनो'

 

पूर्णिया, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधारा के बीच की लड़ाई है।

उन्होंने कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कहा कि आप इंडिया गठबंधन को चुनिए। अगर आप इंडिया गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हैं, तो साफ बात है कि आप एनडीए को चुनो। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि किसी के धोखे में नहीं रहना है। यह किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है या तो इंडिया या तो एनडीए।

तेजस्वी यादव के इस बयान पर भाजपा की प्रवक्ता पूनम सिंह ने कहा कि महागठबंधन पहले चरण के चुनाव के बाद अपनी हार स्वीकार कर चुका है। तेजस्वी का बयान इसकी तस्दीक कर रहा है। बिहार में महागठबंधन सिर्फ चुनाव लड़ने की औपचारिकता निभा रहा है। स्थिति यह है कि कांग्रेस ने अब तक अपने सभी उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है।

उल्लेखनीय है कि पूर्णिया संसदीय सीट पर निवर्तमान सांसद और जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा, राजद की प्रत्याशी बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच मुकाबला है। पूर्णिया में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम