×

कांग्रेस, आरजेडी पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने साधा निशाना

 

पटना, 4 मई (आईएएनएस)। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालटेन बुझ चुका है और बिजली आ चुकी है, इन लोगों का सफाया हो चुका है।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कुशवाहा ने कहा कि वह हिंदू और मुस्लिम की बात करते हैं। उनको बताना चाहिए कि नीतीश कुमार ने क्या नहीं किया, नीतीश कुमार ने विकास किया। हम लोग विकास और सुशासन की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव रोजगार देने का क्रेडिट लेना बंद करें। वह नीतीश कुमार का क्रेडिट है। तेजस्वी को बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के शासनकाल में क्या हुआ था, लोग अब भ्रमित होने वाले नहीं हैं।

उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 1977 में इंदिरा गांधी का जो हाल हुआ था, वही हाल इस बार राहुल गांधी का होने वाला है। राहुल गांधी देश के किसी भी कोने से चुनाव लड़ें, उनके लिए अब कोई सेफ जोन नहीं है।

--आईएएनएस

पीएसके/एसकेपी