×

Bengal Election 2021: बंगाल में ममता सरकार को बड़ा झटका, परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा….

 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीबी टीएमसी के ताकतवर नेता शुभेंदु अधिकारी ने परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे टीएमसी से उनकी बगवात की खबरों को बल मिला है।  इससे एक दिन पहले उन्होंने हुगली रिवर ब्रिज कमीशन चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। अभी तक पार्टी से उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। शुभेंदु का इस्तीफा ऐसे वक्त में दिया गया है जब बगावती तेवरों को लेकर अकटले चल रही थी। ममता बनर्जी के सबसे करीबी चेहरे रहे दिग्गज टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी का बंगाल की 20 सीटों पर खासा प्रभाव है।

सियासी गलियारों में उनके पाला बदलने को लेकर चर्चाएं चल रही थी। पूर्वी मिदनापुर जिले से आने वाले शुभेंदु अधिकारी की तृणमूल कांग्रेस से नाराजगी चल रही थी। अब टीएमसी का साथ छोड़ने के बाद उनके बीजेपी में जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, शुभेंदु अधिकारी दलबदल को लेकर अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं। लेकिन दो पदों से उनके इस्तीफे के बाद से पाला बदलने के संकेत मिले हैं। शुभेंदु अधिकारी की ममता से बगावती तस्वीर ऐसे समय में सामने आई है जब बंगाल में अगले साल 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं।

शुभेंदु पश्चिम बंगाल में राजनीतिक ताकतवार परिवार से आते हैं। उनका राजनीतिक दबदबा पूर्वी मिदनापुर के अलावा आसपास के जिलों पर भी है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी से नाराज चल रहे थे। साथ ही प्रशांत किशोर ने बंगाल में जिस तरह से संगठनात्मक बदलाव किया है उससे भी वो नाखुश है। शुभेंदु चाहते हैं कि टीएमसी कई जिलों की 65 विधानसभा सीटों पर उनकी पसंद के प्रत्याशियों को उतारे।

Read More…
Lockdown in India? क्या देश में एक बार फिर से लगेगा लॉकडाउन….
Farmer Protest in Delhi: किसानों का हल्ला बोल, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम…