×

Bengal Election 2021: CM ममता के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में BJP, बनाई ये रणनीति….

 

पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों से पहले बंगाल का सियासी पारा उफान पर है। वार पलटवार की सियासत तो काफी पीछे छूट गई है। पूरे देश में तेजी से अपना विस्तार करती बीजेपी अब बंगाल में अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी है। वहीं तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना बीजेपी के लिए अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है। इससे पार्टी भली भांती वाकिफ है कि बीजेपी की बढ़ती ताकत से बैचेन ममता सरकार ने घरेलू और बाहरी दांव चला है। इन मुद्दों की काट बेहद मुश्किल है।

अपनी पहचान, संस्कृति और अस्मिता को लेकर पश्चिम बंगाल के लोग बेहद सजग और संवेदनशील हैं। ममता के इस बाहरी दांव की काट के लिए बीजेपी ने तैयारी कर ली है। बीजेपी ने ममता के बाहरी के आरोप की नेस्तूनाबूद करने के लिए प्रतीकों की सियासत को चरम पर पहुंचाने की तैयार कर ली है। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र से ममता के घरेलू होने के दावे को तोड़ने के लिए अपनी रणनीति को आधार बनाकर सियासी मैदान में उतारा है।

29 दिसंबर को एक रैली के दौरान ममता ने कहा था जिन्होंने हमारे धर्म को भुला दिया है। ये हिंदू धर्म को नहीं जानते। विवेकानंद की फोटो पर माला चढ़ाने से आप धर्म को नहीं जानते, उनको मन से जानना होगा। वहीं बीजेपी पश्चिम बंगाल के दो सबसे बड़े विचारकों स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस के नाम पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है।

Read More…
Bengal Election 2021: CM ममता के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में BJP, बनाई ये रणनीति….
Farmers Protest: आंदोलन पर रिलायंस का बड़ा बयान, कहा-कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से कोई लेना देना नहीं….