×

Rishikesh खंड गांव में एडवेंचर की संभावना तलाशने पहुंची पर्यटन विभाग की टीम

 

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क !!! द्वारिकाल प्रखंड के खंड गांव में एडवेंचर व होम स्टे की संभावना को लेकर पर्यटन विभाग पौड़ी की टीम गांव पहुंची। यहां विभागीय अधिकारियों ने लोगों को विभागीय योजनाओं और पर्यटन की संभावनाओं से अवगत कराया। जिला पर्यटन अधिकारी कुशल सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास के गांवों के सभी युवा होटल उद्योग में कार्यरत हैं। वह अपने क्षेत्र में एडवेंचर और होम स्टे का काम करके अपना भविष्य बना सकता है।

उन्होंने बताया कि अगर आसपास के गांवों के दस युवक होम स्टे रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पर्यटन विभाग गांव में ही कैंप का आयोजन करेगा। खंड, कंडी और डाबर गांवों में काफी साहसिक संभावनाएं हैं, इन गांवों में कैंपिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग की जा सकती है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कर्ज में सब्सिडी दे रही है। इस अवसर पर श्यामप्रसाद बर्थवाल, प्रह्लाद सिंह नेगी, दीपक बर्थवाल, आलम सिंह रावत, नितिन बर्थवाल, सुनील कुमार, हर्षमणि, राजेश्वरी देवी, मालती देवी, देवचंद्र, जितेंद्र कुमार, बिंदु देवी, मून देवी आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क !!!