उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा का तांडव! केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से टूटी आस, दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत इतने लोग घायल
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा जंगल चट्टी के पास बिजली के खंभे नंबर 153 के पास हुआ, जहां 3-4 लोग पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गए। यह हादसा सुबह करीब 11:33 बजे हुआ। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 2 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 3 घायल यात्रियों को कंडी के रास्ते गौरीकुंड भेजा गया है।
आपको बता दें कि इन दिनों पवित्र केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ रही है। चारधाम यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।