×

चारधाम यात्रा से बड़ी खबर, अब तक 10 लोगों की मौत, 50 रुपए में पानी…100 का टाॅयलेट चार्ज

 

उत्तराखंड न्यूज डेस्क !!! उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। खासकर गंगोत्री और यमुनोत्री के रास्ते में 45 किमी. लंबा जाम लग गया है. यह जाम से हरिद्वार से आगे बड़कोट में है। जहां से आप सीधे गंगोत्री और यमुनोत्री जा सकते हैं। बड़कोट से उत्तरकाशी की ओर 30 कि.मी. मार्ग एकतरफ़ा है. ऐसे में मंदिर से लौटने वाले वाहनों को पहले निकाला जा रहा है. केदारनाथ का रास्ता गंगोत्री और यमुनोत्री की तुलना में कम भीड़भाड़ वाला है। मंगलवार को 23 हजार लोगों ने केदारनाथ-बद्रीनाथ के दर्शन किये.

अब तक 26 लाख से अधिक पंजीकरण

वहीं, उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पिछले साल इस महीने के अंत तक गंगोत्री और यमुनोत्री में केवल 12 हजार और 13 हजार यात्री पहुंचे थे. अब तक 26 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. खोपड़ी खुले हुए 4 दिन हो गए हैं. अब यात्रा नवंबर तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल आये यात्रियों के हिसाब से सरकारी व्यवस्था की गयी है. इस बीच कई यात्री ऐसे भी हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे हैं. फिलहाल यात्रियों को हरिद्वार से पहले ही रोका जा रहा है. ताकि ऊपर की ओर दबाव न पड़े.