×

प्रतापगढ़ :दिग्गजों को चित करके करिश्मा ने सियासत की लिखी नई इबारत

 

प्रतापगढ़ :पहली बार राजनीति में किस्मत आजमाने उतरी करिश्मा से वोटों के मामले में दोनों दलों के प्रत्याशी कोसों दूर रहे।किसान की बेटी करिश्मा राज कश्यप ने जिला पंचायत के चुनाव में सपा और भाजपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त देकर सियासत की नई इबारत लिख दी।

गौरा ब्लाक के बाहीपुर गांव के रहने वाले कमलेश कश्यप उर्फ नन्हे साधारण किसान हैं। इनके पांच बेटी और चार बेटे हैं। करिश्मा ने पहले बीएससी किया और फिर राजनीतिशात्र व समाजशात्र से बीए। इनकी तमन्ना शुरू से ही राजनीति में किस्मत आजमाने की थी। हालांकि वह लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। साथ ही अपना खर्च चलाने के लिए प्राइवेट नौकरी भी करती हैं।छठवें नंबर पर इनकी बेटी करिशमा राज कश्यप है।