×

गंगापुर में युवती ने की आत्महत्या, मायके से आई थी बहन के ससुराल

 

सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर, गंगापुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह की है, जब घर में कोई मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका अपनी बहन के ससुराल में रह रही थी। मूलरूप से बाराबंकी जिले के हृदयगढ़ निवासी युवती के जीजा सौरभ शुक्ला, ट्रक चालक हैं और न्यू आजाद नगर में अपनी पत्नी शिवा और बेटी सान्या के साथ किराए के मकान में रहते हैं।

मंगलवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे, तभी युवती ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

प्रमुख बिंदु:

  • बहन के ससुराल में रह रही थी युवती

  • घर में अकेले होने के दौरान फंदा लगाकर दी जान

  • मूल निवास: हृदयगढ़, बाराबंकी

  • पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी