विवाद का ऐसे कौन बदला लेता, डंडे लेकर पहुंचे, रौंद डाली 22 बीघे की फसल… किसान की मेहनत पलभर में बर्बाद
 

 
विवाद का ऐसे कौन बदला लेता, डंडे लेकर पहुंचे, रौंद डाली 22 बीघे की फसल… किसान की मेहनत पलभर में बर्बाद

उत्तर प्रदेश के बागपत में लाठी-डंडों से लैस युवकों ने एक किसान की फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया। पीड़ित किसान ने पट्टे पर ली गई करीब 22 बीघा जमीन पर फसल उगाई थी। पुराने विवाद के चलते कुछ शरारती युवकों ने इसे कई ट्रैक्टरों से जोतकर नष्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टरों द्वारा फसलों को कुचलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर किसानों में रोष है।

जंहा इस बात का पता चला है कि यह मामला जिले के चंडीगढ़ थाना क्षेत्र के मेवाला गांव का है। पीड़ित किसान का नाम कुलदीप है। उन्होंने पट्टे पर ली गई लगभग 22 बीघा जमीन पर फसल उगाई। जहां कुछ गुंडों ने किसान कुलदीप की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया। घटना का 34 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाठी-डंडों से लैस युवक दबंगई करते नजर आ रहे हैं।


ट्रैक्टर से खड़ी फसलों को नष्ट करना
मिली जानकारी के अनुसार मेवला गांव में यह मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से दबंगों ने दिन-ब-दिन किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया। इससे लोग नाराज हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह विवाद पट्टे पर दी गई जमीन को लेकर है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक ट्रैक्टर से खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर रहे हैं। वहीं, कुछ अन्य लोग लाठी लेकर खड़े हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।