Gaziabad नवयुग मार्केट पुलिस चौकी के पास हुई चोरी, व्यापारियों का हंगामा; पुलिस को मेवात गैंग पर शक
उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क !!! 70 लाख रुपए के मोबाइल 2 शोरूमों से चोरी होने का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात चोरों ने नवयुग मार्केट पुलिस चौकी के पास घटना को अंजाम दिया। चोरी का तीसरे शोरूम में भी प्रयास किया गया।खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,बुधवार सुबह मामले जानकारी होने पर व्यापारियों ने हंगामा किया। पुलिस का शक मेवात गैंग पर है, जो इस तरह की चोरियां करता है।सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, नवयुग मार्केट में दुर्गा भाभी चौक के पास सुमित त्यागी के मोबाइल प्लानेट नाम से दो शोरूम हैं। मंगलवार रात चोरों ने लोहे की रॉड से दोनों शोरूम के शटर तोड़ दिए। चोर अंदर घुस गए और आराम से चोरी की। बताया जा रहा है कि,बुधवार सुबह जब इसकी जानकारी हुई, तो व्यापारी इकट्ठा होना शुरू हो गए। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फोरेंसिक टीम ने फुट-फिंगर प्रिंट लिए व्यापारियों ने बताया कि मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के चलते दुकानें बंद रहती हैं। इसलिए रात में बाजार में ज्यादा चहल-पहल नहीं रही होगी। चोरों ने इसका फायदा उठाया और शोरूमों के अंदर घुस गए।
बताया जा रहा है कि,पीड़ित व्यापारी सुमित गर्ग के अनुसार,करीब 70 लाख रुपए के मोबाइल 2 शोरूमों से चोरी हुए हैं। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की और कुछ फिंगर व फुट प्रिंट लिए हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। मुरादनगर में भी दो दुकानों के ताले तोड़े कस्बा मुरादनगर में रेलवे रोड पुलिस चौकी के नजदीक निखिल की मोबाइल शॉप है। चोरों ने देर रात इसका ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया।बताया जा रहा है कि, सौरभ जैन की दवा शॉप कुछ ही दूरी पर है। चोरों ने इसका 1 शटर तोड़ दिया, लेकिन दूसरा शटर नहीं तोड़ पाए। इससे यहां चोरी होने से बच गई
ग़ज़िआबाद न्यूज़ डेस्क !!!