जेब में रखे मोबाइल से निकला धुआं, बाहन निकालते ही फटा, बाल-बाल बचा किशोर
Apr 25, 2025, 16:45 IST
23 अप्रैल को किशोर की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक गर्म होने लगा। धुआं निकलता देख युवक ने उसे बाहर निकाला और वह तुरंत फट गया। छर्रा कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी निवासी 15 वर्षीय सिद्धांत गुप्ता उर्फ गुड्डू 23 अप्रैल की रात अपने घर पर बैठा था। उसकी जेब में मोबाइल फोन था। जब उसे अपनी जेब में गर्मी महसूस हुई तो उसने अपना मोबाइल फोन निकाला। इसके बाद मोबाइल से धुआं निकलने लगा। उसने मोबाइल ज़मीन पर फेंक दिया। कुछ ही मिनटों में मोबाइल फट गया। किशोर बमुश्किल बच पाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक साल पहले आईफोन खरीदा था।