शिवपाल सिंह यादव का सरकार पर तीखा हमला, कहा – "घोषणाओं की सरकार, लेकिन काम ज़ीरो"
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सावन मास के पहले दिन सुनासीरनाथ मंदिर में पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार झूठे वादों की सरकार है और पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है, लेकिन उन पर कोई अमल नहीं होता।
"झूठ और भ्रष्टाचार की सरकार" – शिवपाल
शिवपाल यादव ने कहा कि जनता को बहकाने के लिए सरकार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन ज़मीन पर कुछ भी नजर नहीं आता। उन्होंने दावा किया कि सरकार का सारा ध्यान सिर्फ प्रचार और दिखावे पर है, जबकि आम जनता की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "सरकार झूठ बोलती है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जितनी भी घोषणाएं की जाती हैं, उन पर कोई अमल नहीं होता। ये सिर्फ चुनावी स्टंट हैं।"
सुनासीरनाथ मंदिर में पूजन, फिर सरकार पर प्रहार
शिवपाल यादव सावन मास के पहले सोमवार के अवसर पर इटावा के प्रसिद्ध सुनासीरनाथ मंदिर में पूजन करने पहुंचे थे। धार्मिक अनुष्ठान के बाद उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की और भाजपा सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए।
सपा की नीति पर भी बोले शिवपाल
हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी समाजवादी पार्टी की रणनीति पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन यह संकेत जरूर दिया कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता सपा के साथ खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां गरीब, किसान और आम जनता के हितों की रक्षा करने वाली हैं, जबकि भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है।
राजनीतिक माहौल गर्माने के संकेत
शिवपाल यादव के इस बयान को आगामी चुनावी माहौल के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। वे पहले भी कई बार भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं, लेकिन इस बार सावन जैसे पावन अवसर पर सरकार को 'झूठी' और 'भ्रष्ट' करार देना उनके राजनीतिक तेवरों की गंभीरता को दर्शाता है।