ज्वेलरी शोरूम से 13.50 लाख की डायमंड ज्वेलरी लेकर फरार हुआ सेल्समैन, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
Jul 23, 2025, 17:00 IST
हरीपर्वत थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शोरूम संचालक ने 13.50 लाख रुपये की डायमंड ज्वेलरी लेकर फरार होने के आरोप में एक सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। संचालक का आरोप है कि सेल्समैन ने ग्राहक को ज्वेलरी दिखाने के बहाने से महंगी ज्वेलरी उठाई और फिर वापस नहीं लौटा।
बताया गया कि घटना के बाद शोरूम संचालक ने थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्होंने अदालत की शरण ली। अदालत के निर्देश के बाद हरीपर्वत थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की तलाश की जा रही है और जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।