×

93 लाख बिजली बिल बकाया, NPCL ने काटी ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी की लाइट; अंधेरे में 5000 परिवार

 

गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग बिल्डरों की मनमानी से रोज़ाना जूझते हैं। मेंटेनेंस के झगड़े, लिफ्ट में खराबी और घटिया कंस्ट्रक्शन आम बात हो गई है। इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी में रहने वाले करीब 5,000 परिवार अब अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) ने सोमवार सुबह सोसायटी की बिजली काट दी थी। इसकी वजह नवंबर महीने का करीब ₹93 लाख का बिजली बिल बकाया होना था। NPCL ने कई रिमाइंडर और नोटिस जारी किए थे, लेकिन पेमेंट न होने पर कंपनी को यह बड़ा कदम उठाना पड़ा।

बिल्डर डेडलाइन खत्म होने के बाद भी बिल नहीं भर पाया।

NPCL अधिकारियों के मुताबिक, महागुन मायवुड्स की बिजली सुबह करीब 8 बजे काट दी गई थी। सोसायटी मैनेजमेंट को पेमेंट की ड्यू डेट बताते हुए दो नोटिस दिए गए थे, लेकिन डेडलाइन खत्म होने के बाद भी बिल नहीं भरा गया।

बताया जा रहा है कि महागुन मायवुड्स मैनेजमेंट ने NPCL को लिखकर भरोसा दिलाया था कि जल्द ही बकाया पेमेंट कर दिया जाएगा। बार-बार याद दिलाने के बाद भी पेमेंट नहीं किया गया, जिससे पावर कट करना पड़ा।

पहले भी कई बार हो चुकी है पावर कट
सोसाइटी के कमेटी मेंबर्स ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब सोसायटी में पावर कट हुआ है। इससे पहले 14 और 21 नवंबर को भी NPCL ने बकाया बिलों की वजह से पावर कट किया था, लेकिन हालात वैसे ही रहे। महागुन मायवुड्स सोसायटी में सिंगल-पॉइंट कनेक्शन है और यहां करीब 5,000 परिवार रहते हैं।

सोसाइटी के लोग परेशान
बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों, बच्चों और काम करने वाले लोगों को हो रही है। सोसायटी के रहने वाले अनिल वर्मा का कहना है कि रहने वाले लोग अपने मेंटेनेंस और बिजली के बिल समय पर भरते हैं, लेकिन बिल्डर मैनेजमेंट की लापरवाही की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है।

उन्होंने एडमिनिस्ट्रेशन और NPCL से बिल्डर मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। NPCL अधिकारियों ने कहा है कि जब तक बकाया पेमेंट नहीं हो जाता, बिजली ठीक नहीं होगी। पेमेंट होते ही सप्लाई तुरंत ठीक कर दी जाएगी।