×

"रे बेटुआ रे..." अस्पताल की लापरवाही और सिस्टम की देरी ने छीन ली नवजात की सांसें, वीडियो में बिलखते पिता की पुकार सुन भर आएँगी आंखें 

 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां शाहरुख नाम का एक शख्स अपने नवजात बेटे आर्यन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. लेकिन समय पर इलाज न मिलने से उसके बेटे की मौत हो गई. 

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि उसकी पत्नी अस्पताल में बेटे के शव के पास बैठकर रो रही है. और शाहरुख का अपने बेटे की मौत पर रो-रोकर बुरा हाल है. वो इस वीडियो में साफ कह रहा है कि मेरे बच्चे को किसी ने ऑक्सीजन नहीं दी. मैं बार-बार कह रहा हूं कि पहले मेरे बच्चे को ऑक्सीजन दो लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी सर, किसी ने मेरे बच्चे को छुआ तक नहीं सर.