×

जातीय जनगणना पर सियासी संग्राम तेज, डिप्टी CM केशव मौर्य बोले – "मोदी ने सबको चित कर दिया"

 

केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना के फैसले के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्ष इसे अपनी जीत बताकर क्रेडिट लेने में जुटा है, वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मुद्दे पर भाजपा का पक्ष मजबूती से रखा है। गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में मौर्य ने कहा, "हैरानी की बात है कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी जैसी पार्टियां इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही हैं। अगर किसी को क्रेडिट मिलना चाहिए तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो खुद पिछड़े वर्ग से आते हैं और आज देश के सर्वोच्च पद पर हैं।"

उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी को कई बार अपमानित किया गया – "कभी उनके पोस्टर हटाए गए, कभी गालियां दी गईं। लेकिन अब वही प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग के लिए एक नई रोशनी बनकर उभरे हैं। जातीय जनगणना का ऐतिहासिक फैसला उनके नेतृत्व में संभव हुआ है, जिससे पिछड़ों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।"

राहुल गांधी द्वारा इस फैसले को लेकर दिए गए बयानों पर मौर्य ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी: "दशकों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने कभी जातीय जनगणना नहीं कराई, जबकि उनके पास पूरा मौका था। मनमोहन सिंह की सरकार राहुल गांधी के रिमोट से चलती थी, लेकिन उस दौर में वे सिर्फ विदेशों की यात्राओं में व्यस्त रहे।"

उन्होंने आगे लिखा, "2014 से पहले जब नरेंद्र मोदी ने खुद को पिछड़ा बताया और चुनाव में हुंकार भरी, तब से देश की राजनीति के समीकरण बदल गए। राम और रोटी के बीच सेतु बनने वाले मोदी ने जातीय जनगणना जैसे महती कार्य को अंजाम दिया। कांग्रेस की राजनीति वहीं खत्म होती है, जहां मोदी की शुरू होती है।"