अहमदाबाद विमान हादसे में मृत अकोला के नीरज लवानिया और पत्नी अपर्णा का अंतिम संस्कार, बेटी का डीएनए मिलान के बाद शव परिजन को सौंपा गया
Jun 17, 2025, 14:30 IST
अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाले अकोला निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा का शव सोमवार सुबह लगभग 8 बजे परिजनों को सौंप दिया गया। यह फैसला तब लिया गया जब उनकी बेटी का डीएनए मैच सफलतापूर्वक हो गया।
शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया
डीएनए परीक्षण के बाद शव की पहचान सुनिश्चित होने पर अधिकारियों ने शव परिजनों को सौंपा। इसके बाद नीरज और अपर्णा का अंतिम संस्कार बड़े भाई सतीश लवानिया और बेटी अर्पणा ने वडोदरा के बड़ी बाड़ी स्थित विद्युत शवदाह गृह में किया।
अंतिम संस्कार की विशेष बातें
बड़े भाई सतीश और बेटी अर्पणा ने मिलकर मृत दंपती को मुखाग्नि दी। इस दौरान परिजन और संबंधियों में शोक की छाया छाई रही। हादसे में हुए इस अपूरणीय क्षति से पूरे परिवार में गहरा मातम पसरा है।