Moradabad भैंसों को तालाब में नहलाने ले गया था, पानी में टूटकर गिरा HT लाइन का तार, झुलसने से तोड़ा दम
पानी में करंट उतरने से पशुओं समेत युवक उसकी चपेट में आ गया। झुलसने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन और गांव के लोग गुस्से में हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर की की है।
इमरत अली को संभलने का नहीं मिला मौका
सीओ बिलारी देश दीपक सिंह ने बताया कि चितेरी गांव में इमरत अली (30) अपने 13 पशुओं को नहलाने के लिए तालाब पर ले गया था। तालाब के किनारे पर ही बिजली का पोल है। जब तार टूटकर गिरा तो इमरत अली भी तालाब के अंदर ही था।
अचानक तार टूटकर तालाब में करंट फैलने की वजह से उसे संभलने का मौका नहीं मिला। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तालाब में मौजूद सभी 13 भैंसों ने देखते ही देखते दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का हादसे का पता चला तो रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे। इमरत अली को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से गांव के लोग नाराज हैं।
बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार उन्होंने जर्जर तारों की शिकायत बिजली विभाग से की लेकिन किसी ने नहीं सुना। गांव के ही रहने वाले रामकिशोर ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस और बिजली विभाग को हादसे की जानकारी दी। हादसे का पता चलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। गांव वालों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है।