×

Gaziabad महाविद्यालयों में स्नातक में दाखिले के लिए विवि द्वारा मेरिट जारी की गई

 

 उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क !!!  मंगलवार को देर रात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक में दाखिले के लिए विवि द्वारा मेरिट जारी की गई थी। प्रवेश के लिए महाविद्यालयों ने नोटिस बोर्ड गेट की दीवार पर मेरिट चस्पा कर दी।बताया जा रहा है कि, MMH व शंभूदयाल समेत अन्य वित्त पोषित व स्ववित्त पोषत कालेजों में छात्र मेरिट में अपना नाम देखने के लिए पहुंचे। ज्यादातर विद्यार्थी बुधवार को केवल मेरिट में अपना नाम प्रवेश प्रक्रिया जानकारी लेने के लिए ही पहुंचे। बताया जा रहा है कि,काफी कम संख्या में विद्यार्थियों ने दाखिला लिया।मीडिया रिपेार्ट के अनुसार ,  विवि द्वारा पहली मेरिट पर दाखिले के लिए एक अक्टूबर तक का समय दिया है। विद्यार्थियों के पास दाखिले के लिए केवल दो दिन का मौका है।  बृहस्पतिवार को ज्यादा विद्यार्थियों के दाखिला लेने की उम्मीद है। बताया गया कि SD कालेज में पहली मेरिट में बीए में 494 व बीकाम में 338 विद्यार्थियों को दाखिले के लिए शामिल किया गया है। MMH में BA में 679, बीकाम में 394, BSCबायो में 229 और BSC गणित में 307 विद्यार्थियों को दाखिले का मौका मिलेगा।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, बुधवार को पहले दिन सभी स्ववित्त पोषित व वित्त पोषित कालेज में कुल 1782 दाखिले हुए। वहीं अन्य कालेजों में भी पहली मेरिट में शामिल विद्यार्थियों के नाम की सूची चस्पा कर दी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,सभी कालेजों में पहले दिन 2-4 विद्यार्थियों ने ही दाखिले लिए।  SD कालेज में पहली मेरिट में कम अंकों वाले विद्यार्थियों को भी शामिल करने की शिकायत मिली। बताया जा रहा है कि,एसडी कालेज के प्राचार्य वीएस राय का कहना है कि कुछ कम अंक वाले विद्यार्थियों के नाम शामिल होने की शिकायत मिली है।बताया जा रहा है कि,मेरिट को संशोधित कराया जाएगा।

ग़ज़िआबाद   न्यूज़ डेस्क !!!