×

Meerut मेरठ में तैनात सेना के जवान ने की आत्महत्या, ड्यूटी के दौरान इंसास राइफल से खुद को मारी गोली

 
उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क !!! सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है किकंकरखेड़ा के फाजलपुर क्षेत्र में सेना की 32-इनफ्रेंट्री में तैनात सेना के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। घटना मंगलवार देर रात दो बजे की है, जब जवान संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव मर्चरी पहुंचा दिया। वहीं सेना के अफसरों ने जवान के स्वजनों को भी घटना की सूचना दी है।

उत्तराखंड़ के पौड़ी गढ़वाल जिले में थाना पौड़ीगढ़वाल क्षेत्र के ब्लाक बुरासी निवासी 36 वर्षीय मनदीप पुत्र राजेंद्र सिंह सेना की 32-इनफ्रेंट्री में मेरठ के फाजलपुर में तैनात थे। मनदीप 2015 बैच में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे।खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि  पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात में अपनी सर्विस राइफल इंसास के साथ मनदीप संतरी की ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब 1:30 और 2:00 बजे के बीच में अन्य साथी सेना के जवानों को फायरिंग की आवाज सुनाई दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,अन्य जगहों पर तैनात सेना के जवान किसी अनहोनी की आशंका के चलते अलर्ट हो गए।

कुछ देर बाद जब फायरिंग की जिस दिशा से आवाज सुनाई दी, जवान चेक करते हुए उस ओर पहुंचे, जहां देखा कि संतरी मनदीप का लहुलूहान शव पड़ा था। पास ही इंसास राइफल भी थी। सूचना पर सेना के अफसर भी पहुंच गए। राइफल की मैगजीन चेक की तो उसमें से तीन गोली फायर हुए थे, जबकि 17 गोली इंसास की मैगजीन में मौजूद थी। वहीं रायफल की फायरिंग निब ब्रस्ट के निशान पर लगी हुई थी।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। मनदीप की ठोड़ी में दो गोली लगी थी, जो सिर से पार हो गई। जबकि तीसरी गोली गाल और कान को रगड़ती हुई निकल गई। घटनास्थल पर जांच पड़ताल के बाद यह तय हो गया था कि जवान ने रायफल का तीन गोली वाला ब्रस्ट खुद को मारकर आत्महत्या की है।