×

lucknow  भारत में 75 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार, WHO ने की तारीफ

 

 उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क  !!!कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई अब निर्णायक मुकाम पर पहुंच गई है। देश में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण का आंकड़ा 75 करोड़ को पार कर गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है। आजादी का अमृत महोत्‍सव यानि आजादी के 75वें साल में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भारत सरकार को बधाई दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा कि भारत ने तेजी से टीकाकरण करते हुए केवल 13 दिनों में 10 करोड़ खुराक लोगों को लगाने का काम किया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 75 करोड़ वैक्सीन लगना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री, देश की जनता, कोविड वॉरियर्स और राज्य सरकारों का आभार प्रकट करता हूं। दुनिया के देशों के मुकाबले भारत टीकाकरण की मुहिम में बहुत आगे निकला है।केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक पहली खुराक के रूप में 29,92,22,651 खुराक लगाई जा चुकी हैं। 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 4,37,98,076 खुराक वैक्‍सीन की दूसरी डोज के रूप में लगाई गई हैं। 45-59 साल के आयु वर्ग में 14,37,03,736 लोगों को पहली खुराक जबकि 6,31,16,459 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। यही नहीं 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दूसरी खुराक के रूप में 4,94,45,594 डोज लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य कर्मियों में 1,03,64,261 पहली खुराक जबकि 85,98,485 दूसरी खुराक लगा दी गई हैं।