KGMU में लव जिहाद का मामला, आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक सस्पेंड, FIR भी दर्ज, CM योगी ने पीड़िता से की बात
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मशहूर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में लव जिहाद और ज़बरदस्ती धर्म बदलने के गंभीर आरोप लगे हैं। पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में जूनियर रेजिडेंट डॉ. रमीज़ुद्दीन नायक पर आरोप है कि उसने एक हिंदू महिला डॉक्टर को प्यार में फंसाया और शादी के लिए उसे इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया। मामले में एक्शन लेते हुए योगी सरकार ने मंगलवार को आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया और कैंपस में उसकी एंट्री पर बैन लगा दिया। उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।
पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और KGMU में पैथोलॉजी में MD कर रही है, जबकि आरोपी उत्तराखंड का रहने वाला थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। आरोप है कि रमीज़ुद्दीन ने अपनी शादी की बात छिपाकर पीड़िता को रिलेशनशिप में फंसाया और बाद में उसे धर्म बदलने पर मजबूर किया। परिवार का दावा है कि आरोपी ने इस साल फरवरी में धर्म बदलने के बाद चुपके से दूसरी हिंदू महिला से शादी कर ली। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी यूनिवर्सिटी में गैंग बनाकर उसका धर्म बदलवा रहा है।
पीड़िता ने सुसाइड की कोशिश की।
मामला 17 दिसंबर को तब सामने आया जब मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने दवा का ओवरडोज लेकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में KGMU के ट्रॉमा सेंटर के ICU में भर्ती कराया गया। पूरा मामला 19 दिसंबर को तब सामने आया जब परिवार लखनऊ पहुंचा। पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता से फोन पर पर्सनली बात की। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई और आरोपियों के गैंग के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री योगी ने पीड़िता को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत KGMU से पूरी रिपोर्ट मांगी। पीड़िता की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस तैनात कर दी गई। वर्कप्लेस पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न कानून के तहत बनी विशाखा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया। आरोपी सोमवार को जांच कमेटी के सामने पेश हुआ। शुरू में वह बीमारी का हवाला देकर मामले को टालता रहा, लेकिन बाद में वह अपने पिता के साथ आया और खुद को बेगुनाह बताया। कमेटी ने उससे एक एफिडेविट मांगा है जिसमें लिखा हो कि वह अनमैरिड है।
पीड़िता ने स्टेट विमेंस कमीशन में भी शिकायत की थी।
इस बीच, सोमवार को पीड़िता अपने डॉक्टर पिता के साथ स्टेट विमेंस कमीशन पहुंची और वाइस चेयरपर्सन अपर्णा यादव से मिली। अपनी आपबीती सुनाते हुए पीड़िता ने कहा, "मुझे बहुत टॉर्चर किया गया है, मैं डरी हुई हूं।" इससे अपर्णा यादव भड़क गईं और उन्होंने कहा, "मैं लव जिहाद करने वालों को चेतावनी देती हूं कि वे सुधर जाएं, नहीं तो वे एक-एक करके राख में मिल जाएंगे। हिंदू बेटियों के साथ यह खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
आरोपी डॉक्टर के KGMU कैंपस में एंट्री पर बैन
KGMU एडमिनिस्ट्रेशन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया है। वाइस चांसलर की मंजूरी से आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है और कैंपस में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। पुलिस ने कन्वर्जन और हैरेसमेंट की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने भी सख्त एक्शन का भरोसा दिया है। यह मामला महिलाओं की सुरक्षा और अंतर-धार्मिक संबंधों पर गंभीर सवाल उठाता है। जांच आगे बढ़ने पर और भी खुलासे होने की संभावना है।