×

Mathura  प्रसाद वितरण कर रहे स्टालों पर की जाँच , साफ सफाई बनाये रखने के दिये निर्देश

 
उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क  !!!बताया जा रहा है कि,सोमवार को खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम बरसाना पहुँची । राधाष्टमी पर्व से एक दिन पूर्व पहुँची टीम ने वहाँ भक्तों के लिए लगाए गए भण्डारा स्टालों पर वितरित किये जा रहे प्रसाद की जांच की । इस दौरान टीम ने भण्डारा लगा रहे संचालकों से साफ सफाई बनाये रखने एवं गुणवत्तापूर्ण प्रसाद वितरण करने के निर्देश दिए ।

राधाष्टमी पर्व पर बरसाना में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवी संस्थाओं द्वारा प्रसाद वितरण करने के लिए भण्डारा स्टाल लगाए गए हैं । बरसाना में छाता रोड , पेट्रोल पंप , कीर्ति मन्दिर , गोवर्द्धन रोड , पीली पोखर सहित एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर भण्डारा लगाए गए हैं ।सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,राधा अष्टमी के पावन पर्व पर बरसाना में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर डी ओ डॉ गौरी शंकर के नेतृत्व में बरसाना पहुँची । टीम ने अलग अलग स्थानों पर लगे हुए प्रसाद वितरण के भंडारों एवं फूड स्टालों की जांच की । जाँच के बाद सभी भंडारा आयोजकों से टीम ने अपील की कि प्रसाद बनाते समय साफ सफाई एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों यथा मसाले, खाद्य तेल, दूध, दही आदि का उपयोग करें। साथ ही सभी भंडारा आयोजकों से प्रतिबंधित पॉलीथिन,प्लास्टिक के ग्लास, प्लेट आदि का उपयोग ना करके दोने,पत्तल का उपयोग करें।टीम में देवराज सिंह, गजराज सिंह ,मुकेश कुमार एवं डॉ शैलेंद्र रावत खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।मीडिया रिपेार्ट के अनुसारराधा अष्टमी पर्व पर राधा रानी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुँच रहे हैं। अनुमान के मुताबिक करीब 5 से 7 लाख श्रद्धालु इस बार राधा रानी के जन्मोत्सव पर दर्शन करेंगे। यहाँ के सभी होटल और गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं। यहाँ पहुँच रहे भक्त राधा रानी के जयकारे लगा रहे हैं और सम्पूर्ण बरसाना धाम जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।