'मैं इससे शादी नहीं करूंगी' स्टेज पर दूल्हे ने की ऐसी हरकत, चिल्लाने लगी दुल्हन; बैरंग लाैटी बरात
Apr 24, 2025, 16:45 IST
फिरोजाबाद के जसराना में शराब के नशे में धुत्त दूल्हा बारात लेकर पहुंच गया। पूजा के दौरान दरवाजे पर दस्तक हुई। दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन नाराज हो गई और उसने शादी करने से इनकार कर दिया। वहाँ बहुत सारे प्रलोभन भी थे। दुल्हन ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति के साथ जीवन नहीं बिता सकती जो उसकी शादी में शराब पीकर आया हो। अंततः बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई।
मंगलवार की देर शाम जानूगढ़ी कोटला फिरोजाबाद से एक बारात जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची। लड़की के परिवार ने बारात का स्वागत और सम्मान किया। बैंड-बाजों के साथ पूरी बारात नाचते-गाते गांव का भ्रमण करते हुए दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची। जब शादी समारोह समाप्त हो गया तो दूल्हा स्टेज पर गया और डीजे की धुन पर नाचने लगा।