छह माह से लाभांश न मिलने पर कोटेदार हड़ताल पर, राशन से वंचित हुए सैकड़ों कार्डधारक
जिले के सैकड़ों कोटेदारों ने पिछले छह माह से लंबित लाभांश (कमीशन) का भुगतान न होने से नाराज होकर सोमवार को हड़ताल जारी रखी। इस हड़ताल के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से राशन लेने पहुंचे कई कार्डधारकों को निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा।
📢 कोटेदारों का विरोध तेज
कोटेदारों का कहना है कि लगातार मांग और ज्ञापन देने के बावजूद विभागीय अफसरों द्वारा लाभांश भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में आर्थिक तंगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच उन्हें काम करना मुश्किल हो रहा है।
🙁 राशन के लिए पहुंचे लाभार्थी हुए परेशान
हड़ताल की जानकारी न होने के कारण राशन की दुकानों पर पहुंचे गरीब व जरूरतमंद परिवारों को बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। कई लोग दूर-दराज से राशन लेने पहुंचे थे, लेकिन दुकानों के बंद होने के कारण उन्हें बिना राशन लौटना पड़ा।
📞 अधिकारियों ने दिलाया भरोसा
स्थिति को गंभीर होते देख खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने मुख्यालय से संपर्क कर लाभांश जल्द जारी कराने का भरोसा दिया है। अधिकारियों ने कोटेदारों से हड़ताल खत्म कर वितरण बहाल करने की अपील भी की है।
📝 कोटेदारों की चेतावनी
कोटेदारों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उनके खाते में बकाया कमीशन की राशि ट्रांसफर नहीं की जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।