सिर पर मारा, धक्का दिया...हाथ-पैर बांधे और फिर कीचड़ से नहलाया, जानिए आखिर क्यों महिलाओं ने भाजपा नेता के साथ की ऐसी बदसलूकी ?
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक अनोखा वाकया सामने आया है, जहां बारिश न होने से परेशान महिलाओं ने बीजेपी नेता और नौतनवा के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान को कीचड़ और गंदे पानी से नहलाया। हैरान करने वाली बात यह है कि गुड्डू खान इस दौरान चुपचाप कुर्सी पर बैठे रहे और कोई विरोध नहीं किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन
गर्मी से बेहाल महाराजगंज
एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, वहीं महाराजगंज जनपद में बीते कई दिनों से बारिश न होने के कारण लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। इसी स्थिति से निजात पाने के लिए नौतनवा कस्बे की महिलाओं ने इस सदियों पुरानी परंपरा को दोहराने का फैसला किया।
कजरी गीत गाते हुए नहलाया
महिलाओं ने बताया कि पुराने समय में यह माना जाता था कि अगर गांव या नगर के मुखिया या किसी सम्मानित व्यक्ति को कीचड़ और पानी से नहलाया जाए, तो इंद्रदेव प्रसन्न होकर वर्षा करते हैं। इसी विश्वास के साथ नौतनवा नगर पालिका की महिलाएं अपने घरों से कजरी गीत गाते हुए गुड्डू खान के आवास पर पहुंचीं। उन्होंने पूर्व चेयरमैन के हाथ-पैर बांधे और उन्हें जमीन पर पटक कर कीचड़ व पानी से नहलाया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं कजरी गीत गा रही हैं और गुड्डू खान खुशी-खुशी बारिश के लिए यह रस्म निभा रहे हैं। गुड्डू खान का भी मानना है कि जिस तरह पुरानी परंपरा में ग्रामीण राजा-महाराजाओं को बारिश न होने पर कजरी गीत गाकर नहलाते थे, जिससे इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते थे, उसी को देखते हुए महिलाओं ने उन्हें कीचड़ से नहलाया है।