×

Hathras Gang Rape Case: क्राइम सीन पर पहुंची सीबीआई टीम, पीड़ित परिवार से भी कर सकती है मुलाकात

 

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर अब एक्शन शुरू हो गया है। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। जहां पीड़ित परिवार ने अपना दर्द अदालत के के सामने रखा। अब सीबीआई की जांच टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पीड़िता के गांव पहुंची है। यह टीम घटना स्थल से सबूत एकत्रित करने की कोशिश में लगी है।

सोमवार को हाईकोर्ट में हाथरस कांड को लेकर हुई सुनवाई में पीड़िता परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पीड़ित परिवार ने अदालत के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। आरोप है कि स्थानीय प्रशासन ने बिना उनकी सहमति के जल्दबादी में आधी रात को पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़िता के परिवार की वकील सीमा कुशवाहा के अनुसार, अदालत ने सरकार के प्रतिनिधियों से सख्त सवाले पूछे जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं था। जल्दबाजी में अंतिम संस्कार और पुलिस के रवैये पर हाईकोर्ट ने फटतकार लगाई है।

परीवार की ओर जो आरोप लगाए गए उन पर अब 2 नवंबर को बहस शुरू होगी। इधर, 15 अक्टूबर को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां यूपी सरकार की ओर से परिवार की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी जाएगी। बता दें कि 14 सितंबर की सुबह हाथरस में 19 साल की दलित युवती का गैंगरेप किया गया। इसके बाद दिल्ली के एक अस्पातल में उपचार के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। यूपी पुलिस ने रात को ही परिजनों की मर्जी के बगैर दाह संस्कार कर दिया। इसके बाद से योगी सरकार और पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More…
Gang Rape in Gumla: झारखंड में दरिंदगी की हदें पार, 5वीं की छात्रा से 5 जनों ने रातभर किया गैंगरेप…
Hathras Gang Rape Case: क्राइम सीन पर पहुंची सीबीआई टीम, पीड़ित परिवार से भी कर सकती है मुलाकात