×

Gaziabad 22 दिन की नवजात के कनपटी पर तमंचा लगाकर 8 बदमाशों ने मंदिर में डाली डकैती

 

उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क !!!  सोमवार रात को मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव सुठारी में 8 बदमाशों ने मंदिर के अंदर घुसकर पुजारी व  परिवार को बंधक बनाकर डकैती डाली। बदमाशों ने 22 दिन की बच्ची के कनपटी पर पिस्टल लगाकर मंदिर से 3 चांदी के मुकुट ,हार ,दानपात्र से बीस हजार रुपये व अन्य सोने चांदी के जेवरात लूटकर ले गए गए।  विरोध करने पर बदमाशों ने पुजारी को मारपीट कर घायल कर दिया। जाते समय बदमाश पूरे परिवार के हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद करके फरार हो गए।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गांव सुठारी में मां मनसा देवी मंदिर स्थित है। मंदिर में मंहत  जयप्रकाश तिवारी पूजा अर्चना करते है। मंदिर परिसर में जयप्रकाश तिवारी अपनी पत्नी पूनम,निर्मल ,शुभम  व 22 दिन की पुत्री के साथ रहते है। भाई रोहित तिवारी व बुआ का पुत्र छुटकू भी  दिनों आए हुए हैं। मंहत जयप्रकाश तिवारी ,रोहित तिवारी व छूटकू मंदिर के बरामदे व पूनम बच्चों के साथ सोमवार रात को  कमरें में सो रही थी। दीवार फांदकर बदमाश मंदिर परिसर में देर रात 1:30 बजे के आसपास आए। सबसे पहले बदमाशों ने रोहित तिवारी को अपने कब्जे में ले लिया और कनपटी पर तमंचा लगा दिया। जयप्रकाश तिवारी व छूटकू को भी कब्जे में लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी। बदमाशों ने जयप्रकाश से कमरा खुलवाया ,जिसमें पूनम बच्चों के साथ सो रही थी।

पूनम से कमरा खुलते ही बदमाशों ने सबसे पहले दान पात्र की व मंदिरों के चांबी मांगी। पूनम ने चांबी से मना दिया।  पूनम से 1  बदमाश ने   22 दिन की बच्ची छीन ली। बदमाश ने बच्ची की कनपटी पर पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी देकर चांबी ले ली।  बदमाशों ने पूनम के सोने के कुंडल,दो सोने की अगुंठी ,चांदी के जेवरात लूट लिए।मंदिर के मंहत जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि पूनम से सोने के जेवरात व  ढाई हजार रुपये की नकदी लूटने के बाद परिवार के सभी सदस्यों के हाथ पैर बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। 3 बदमाश कमरें के बाहर खडे रहे और पांच बदमाशों ने  शेरावाली माता ,मां मनसा देवी ,लक्ष्मी देवी के मंदिर से चांदी के मुकूट ,छत्र ,माला भी लूट लिया। लूट करने के बाद बदमाश आराम से फरा हो गए। सुबह छह बजे के आसपास मंहत का परिवार बंधक मुक्त हुआ और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

ग़ज़िआबाद  न्यूज़ डेस्क !!!