शादी के चार दिन बाद ही ससुराल में विवाहिता के साथ अत्याचार, पति ने गुटखा थूककर किया अपमान, केस दर्ज
गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज चार दिन बाद ही विवाहिता के साथ उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए अत्याचार शुरू कर दिए।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति ने गुटखा चबाकर उसके मुंह में थूक दिया और बात यहीं नहीं रुकी, उसने मारपीट के बाद जबरन अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। महिला का आरोप है कि ससुराल में उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
भाई के साथ मायके पहुंची पीड़िता
पति की इस हैवानियत से डरी-सहमी विवाहिता अपना दर्द लेकर भाई के साथ मायके लौट आई। इसके बाद उसने हिम्मत दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़िता की शिकायत के आधार पर एम्स थाना पुलिस ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।