×

Gaziabad  में बिल्डर और 169 फ्लैट मालिकों पर होगी FIR:

 

उत्तर  प्रदेश न्यूज़ डेस्क !!!सब रजिस्ट्रार-तृतीय सुरेश चंद्र मौर्य ने 30 सितंबर को गाजियाबाद के एडीएम फाइनेंस को एक पत्र लिखकर बिल्डर समेत सभी आवंटियों पर मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है। उन्होंने कहा है कि अगर इन फ्लैट्स की रजिस्ट्री होती तो रजिस्ट्री विभाग को स्टांप ड्यूटी के रूप में करीब 6 करोड़ रुपए की आय होती।गाजियाबाद में टीला मोड़ स्थित निस्तौली गांव में बीसीसी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने भारत सिटी बसाई है। बिल्डर ने दो साल पहले 169 आवंटियों से फ्लैट की रकम वसूलकर उन्हें पजेशन दे दिया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई।गाजियाबाद में रजिस्ट्री कराए बिना 169 आवंटियों को फ्लैट्स पर कब्जा देने के मामले में रजिस्ट्री विभाग ने कड़ा रूख अपनाया है।

जब रजिस्ट्री विभाग को इस बाबत शिकायत मिली, तो बिल्डर से पूछा गया कि भारत सिटी में कितने आवंटी बिना रजिस्ट्री रह रहे हैं। बिल्डर ने ऐसे आवंटियों की संख्या महज 18-20 बताई। रजिस्ट्री विभाग ने अपने स्तर पर जांच कराई तो ऐसे आवंटियों की संख्या 169 निकली, जो रजिस्ट्री कराए बिना फ्लैट में दो साल से रह रहे थे

सब रजिस्ट्रार सुरेश चंद्र मौर्य ने एडीएम फाइनेंस को लिखे एक पत्र में कहा है कि बीसीसी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर ने पूरा पैसा लेकर लोगों को बिना रजिस्ट्री ही कब्जा दे दिया। सब रजिस्ट्रार के मुताबिक बिल्डर से 169 आवंटियों के सभी दस्तावेज जब्त करके उनका परीक्षण करना जरूरी है, जिससे राजस्व वसूली की जा सके। साथ ही 169 पक्षकारों व बिल्डर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की जरूरत है।

ग़ज़िआबाद न्यूज़ डेक्स !!!