×

Jhansi  स्कूलों में लगेंगी 14 सितंबर से किसान पाठशाला,कृषि विशेषज्ञकिसानों को खेती के टिप्स देंगे

 
उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क  !!!झांसी में स्कूलों में लगेंगी द मिलियन फार्मर स्कूल के तहत प्रत्येक न्याय पंचायत में 14 सितंबर से किसान पाठशाला आयोजित की जायेगीजिसमें किसान खेती का पाठ पढेंगे कृषि विशेषज्ञ किसानों को खेती के वह टिप्स देंगे, जिससे कम लागत में अच्छी खेती कर सकें। सुबह बच्चे पढेंगे, तो शाम को 02.30 से 05.30 बजे के बीच किसान खेती की ककहरा सीखेंगे। विशेषज्ञ किसानों को भूमि के अनुसार खेती करने के साथ ही खाद, बीज और कम पानी में अधिक सिंचाई के टिप्स देंगे। किसानों को बताया जाएगा कि कम लागत में वे कैसे उन्नत खेती कर सकते है। इसके लिए स्कूली संसाधनों का पूरा उपयोग किया जायेगा।

बुन्देलखण्ड के ज्यादातर किसान गेहूं की पैदावार करते है, जबकि बुंदेलखंड के हालात को देखते हुए विशेषज्ञ यहां दलहन और तिलहन की खेती करने की सलाह देते है। अधिक उत्पादन के चक्कर में किसान अन्धाधुन्ध उर्वरक का इस्तेमाल करते है, जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता प्रभावित हो रही है। इससे अधिक लागत में कम उत्पादन मिलता है। और किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जाती है। सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिये अनेक योजनायें चला रही है। इस प्रयासो के बाद भी बड़ा बदलाव न आता देख सरकार ने किसानों का ट्रेंड करने का मन बना लिया है।