Jhansi बौद्ध अनुयायियों से रू-ब-रू हुये मुख्यमन्त्री
महात्मा बुद्ध ने दिया अहिंसा का सन्देश
झाँसी : विभिन्न संगठनों ने घर में रहकर ही महात्मा गौतम बुद्ध की जयन्ती मनाई। बुन्देलखण्ड में स्थित बुद्ध विहार में भिक्षु उपाली थेरो, विजय शील, महानाम, प्रज्ञानन्द, सम्यक बोधि, राष्ट्रपाल, गिरिमानन्द, संघ रतन, दयानन्द, धम्म शील, सतानन्द आदि के नेतृत्व में शाम को दीपदान किया गया। उधर, बुद्ध विहार सुमेध भूमि में भिक्षु डॉ. सुमेध थेरो द्वारा दीपदान किया गया। उनके आह्वान पर रजनी अहिरवार, रामकुमार अहिरवार, किरण चन्द्राकर, बाबूलाल, पुष्पेन्द्र जाटव समेत अन्य लोगों ने भगवान बुद्ध की जयन्ती मनाई।
0 उत्तर प्रदेश कौंग्रेस कमिटि ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए भगवान गौतम बुद्ध की जयन्ती आस्था पूर्वक मनाई। पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सिद्धार्थ ने अहिंसा व करुणा का सन्देश देकर मानव समाज का पथ प्रदर्शन किया। मनीराम कुशवाहा ने गौतम बुद्ध के धर्म चक्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अमीरचन्द आर्य, राजेन्द्र शर्मा, नीता अग्रवाल, विकास खत्री, मीना आर्य, सौरभ साहू, ओमप्रकाश बुन्देला ने मोबाइल पर ऑनलाइन विचार व्यक्त किए।