सुजातगंज में चला बुलडोजर, केडीए ने नौ करोड़ के प्लाट कब्जामुक्त कराए
May 1, 2025, 16:30 IST
बुधवार को केडीए ने सुजातगंज आवासीय योजना में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। तीन भूखण्डों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया, इनकी अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपये थी। ऐसा कहा जाता है. 9 करोड़ रु. प्राधिकरण उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने विभाग की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
सुजातगंज में 150 फुट चौड़ी मुख्य सड़क पर तीन प्लॉटों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान और दुकानें बना ली थीं। प्रवर्तन दस्ते ने एक साथ दो बुलडोजरों का उपयोग कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। केडीए के विशेष कार्यपालक अधिकारी सत शुक्ला, प्लाट इंजीनियर माधवी कुशवाहा, अवर अभियंता प्रवीण शर्मा, अमर यादव व पुलिस बल मौजूद रहा।