आंबेडकर के जरिए मिशन 2027 में जुटी भाजपा, विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी
May 9, 2025, 13:35 IST
2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के जरिए वंचितों को जोड़ने का प्रयास शुरू किया है। इसके जरिए पार्टी दलित वोट बैंक को साधने की तैयारी में है और साथ ही आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने के विपक्ष के दावे को भी ध्वस्त करना चाहती है।
यही वजह है कि भाजपा ने सबसे पहले डॉ. अंबेडकर जयंती मनाने का फैसला किया है। पार्टी ने दलित और पिछड़े युवाओं को एक साथ लाने के लिए रविवार को मैराथन का भी आयोजन किया।