×

पार्षद कोटा खर्च करने पर लगी बंदिश पर भाजपा पार्षदों ने किया बवाल, बजट की प्रति फाड़ने का आरोप

 

पार्षद कोटे के खर्च पर लगाई गई रोक को लेकर मंगलवार को नगर निगम सदन में भाजपा पार्षदों ने भारी हंगामा किया। पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने बजट की प्रति फाड़ दी, हालांकि जब महापौर ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाया और मोंटी से माफी मांगने को कहा तो मोंटी ने खुलासा कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमने फर्जी बजट फाड़ दिया है, अगर किसी के पास वीडियो हो तो दिखाए। यह कहते हुए वे सदन में हड़ताल पर चले गए। जिसके बाद महापौर ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।