×

संघर्ष में टूटीं चूड़ियां... चीख भी न सकी सुमित्रा, पति बोला- मेरा सबकुछ खत्म

 

शाहजहांपुर के कैंट थाना क्षेत्र के हाथीपुर कुरिया गांव में मंगलवार रात बहू के पार्टी में जाने से नाराज ससुर ने पहले उसकी पिटाई की और फिर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने गांव के बाहर आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब मासूम बेटी ने घर के कोने में मां का शव पड़ा देखा तो चीखकर पड़ोसियों को बुलाया।

हाथीपुर कुरिया गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर सर्वेश ने मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली सुमित्रा से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिन पहले वह ट्रक लेकर बाहर गया था। घर में उनकी पत्नी सुमित्रा (30 वर्ष), बीमार मां, पिता राजपाल और उनकी सात वर्षीय बेटी रागिनी रहते थे। मंगलवार की रात सुमित्रा गांव में आयोजित एक भोज में गई थी। इससे गुस्साए ससुर राजपाल ने आधी रात के बाद सुमित्रा पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर रस्सी से लटका मिला। सूचना पाकर लौटे सर्वेश पत्नी का शव देखकर स्तब्ध रह गए।

अपनी बहू सुमित्रा की हत्या करने के बाद राजपाल गांव से भागा नहीं, बल्कि घर से 500-600 मीटर दूर एक आम के बाग में छिप गया। जहाँ से उसका घर साफ़ दिखाई देता था। उन्होंने वहां बीड़ी पी और फिर आम का जूस पिया।