आगरा कलेक्ट्रेट में असलहा विभाग की लॉगिन से सेंधमारी, तीन फर्जी यूनिक आईडी से शस्त्र लाइसेंस जारी
आगरा कलेक्ट्रेट स्थित असलहा कार्यालय की लॉगिन आईडी और पासवर्ड में साइबर सेंधमारी का मामला सामने आया है। इस सेंधमारी के जरिए तीन शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए फर्जी यूनिक आईडी जारी कर दी गईं।
जांच में सामने आया कि इन यूनिक आईडी के जरिए ऑल इंडिया परमिट भी जारी कर दिए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (डीएम) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। अब इस पूरे मामले की जांच प्रशासन के बजाय पुलिस करेगी।
जानकारी के अनुसार, जिन तीन शस्त्र लाइसेंस धारकों की यूनिक आईडी बनाई गई, वह प्रक्रिया में नहीं थे, न ही उन्होंने हाल में कोई आवेदन किया था। संदेह जताया जा रहा है कि यह कार्य भीतर से किसी व्यक्ति की मिलीभगत से किया गया है।
डीएम आगरा ने कहा है कि सिस्टम की सुरक्षा के लिए भी तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी, और दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है बल्कि आंतरिक व्यवस्था की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है।