×

meerut बुलंदशहर के 30 इंस्पेक्टरों के हुए गैर जनपदों में तबादले, मेरठ गाजियाबाद समेत इन जिलों में हुआ ट्रांसफर

 
उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क !!! इसमें से कई थानेदार शामिल हैं, जिनका ट्रांसफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये लंबे समय से इस जिले में तैनात थे। इस कारण इनका तबादला किया गया है। इसमें से सर्वाधिक गाजियाबाद व मेरठ में स्‍थानातरंण हुआ है।खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हापुड़ में सबसे कम इंस्‍पेक्‍टरों को भेजा गया है। जानकारी के अनुसार शासन के आदेश के बाद इन इंस्‍पेक्‍टरों का ट्रांसफर किया गया है।पै

विधानसभा के मद्देनजर बड़े माने पर थानेदारों समेत इंस्‍पेक्‍टरों का ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी क्रम में बुलंदशहर के भी 30 इंस्‍पेक्‍टरों का तबादला किया गया है। जिसमें गाजियाबाद में सर्वाधिक 14 व मेरठ में 11 इंस्‍पेक्‍टर हैं, जबकि हापुड़ में पांच का ट्रांसफर किया गया है। गाजियाबाद स्थानांतरण होने वालों में अल्ताफ अंसारी, वीरेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र सिंह, नरेश शर्मा, राजेश रूहेला, जितेन्द्र तिवारी, जयवीर सिंह, अवधेश कुमार त्रिपाठी, वेदराम, रमाकांत यादव, योगेन्द्र मलिक, दीक्षित त्यागी, राजेश यादव और सचिन कुमार मेरठ स्थानांतरण होने वालों में आनंद गौतम, अखिलेश गौड़, महेश राठौर, सत्येन्द्र कुमार, बृज किशोर, दिनेश चंद शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, विवेक शर्मा, जितेन्द्र सिंह, कटार सिंह और रामवीर सिंह हापुड़ स्थानांतरण होने वालों में राज किशोर, योगेन्द्र कुमार, वचन सिंह, घनेन्द्र यादव और धुर्व भूषण दुबे शामिल हैं।

बता दें कि शासन ने पूर्व में यह आदेश जारी किया था‍ कि जिन इंस्‍पेक्‍टरों के तीन साल एक ही जनपद में पूरे हो चुके हैं या 31 मार्च 2022 तक इना तीन साल पूरा हो चुका है, उनका तबादला किया जाएगा। जिसके बाद जिले में 30 इंस्‍पेक्‍टरों को तबादला किया जा रहा है। इनमें से कई थानेदार भी शामिल हैं।