×

सीसामऊ नाले पर किए गए 200 अवैध कब्जे हटाए, 80 पक्के निर्माण भी तोड़े गए

 

बारिश से पहले सीवरों की सफाई में बाधा डालने वाली रुकावटों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय की देखरेख में अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान परेड से मछली हाता होते हुए लाल इमली तक सीसामऊ नाले पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। अभियान के दौरान 80 कंक्रीट संरचनाएं भी ध्वस्त कर दी गईं।

मंगलवार की सुबह महापौर ने अपनी मौजूदगी में अस्थायी और स्थायी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। लगभग 200 अवैध स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। अभियान के दौरान दोनों तरफ के फुटपाथ और नालियों की सफाई की गई। लगभग 80 कंक्रीट संरचनाएं, 25 टिन शेड, 15 खोखे, 10 कंक्रीट झोपड़ियां, 40 मिट्टी की झोपड़ियां, 10 तिरपाल, दो शराब की दुकानें और दो डोसा की दुकानें भी ध्वस्त कर दी गईं। 20 बैनर, पांच होर्डिंग्स, 50 कटआउट, 15 मेज-कुर्सियां ​​तथा अन्य सामान भी जब्त किया गया।

महापौर ने चेतावनी दी है कि यदि भूमि पर दोबारा कब्जा किया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस अभियान में इलाके के एसीपी, थाना प्रभारी राजेश सिंह, कमल सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, शेषधर विश्वकर्मा, विनीत पाठक, निसार अहमद आदि मौजूद रहे.