UDAIPUR सत्यवीर सिंह हुए सेवानिवृत, पुलिस बैंड की ओर सलामी के बाद दी गई विदाई
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर हिंगलाज दान को उदयपुर रेंज का आईजी लगाया है। एसीबी मुख्यालय, जयपुर पर आईजी के पद पर तैनात थे। माना जा रहा है कि एक या दो दिनों में हिंगलाज दान उदयपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे।खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, आईपीएस हिंगलाज दान उदयपुर के नए आईजी होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,दरसअल उदयपुर के आईजी सत्यवीर सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत हुए।
उदयपुर एसपी राजीव पचार सहित सभी एएसपी सहित प्रमुख पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।बता दें कि उदयपुर के नए आईजी हिंगलाज दान जुलाई 2019 से जनवरी 2021 तक उदयपुर में एसीबी में डीआईजी रहे है। 8 महीनों बाद उनकी उदयपुर में वापसी हुई हैं।कलेक्ट्रेट स्थित आईजी आफिस में आला पुलिस अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। पुलिस बैंड के साथ जवानों की ओर से सलामी भी दी गई। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, 2004 बैच के आईपीएस हिंगलाज दान 2005 से 2007 तक प्रशिक्षु आईपीएस रह चुके है। कोटा, चूरू, भरतपुर, अजमेर, सिरोही, झालवाड़ में एसपी और जोधपुर में डीसीपी रह चुके है।